405 करोड़ की योजनाओं का किया उद्धाटन-शिलान्यास
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज बरारी पहुंचे। वे जिले में 405 करोड़ की 183 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसमें मुख्य रुप से सर्किट हाउस, कटिहार-बारसोई स्थित महिला आईटीआई में स्थापित सेंटर ऑफ एक्ससेलेंस, पंचायत सरकार भवन, सहायक और प्राणपुर थाना के नवनिर्मित भवन, आरडब्ल्यूडी सड़क सहित चयनित योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही वे गंगा-कोसी के कटाव से विस्थापित परिवारों एवं भूमिहीन गरीब परिवारों को आवासीय भूमि का बन्दोवस्ती पर्चा एवं विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभुकों के बीच लाभ का वितरण किया। सीएम के दौरे को लेकर कटिहार जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी थी ।
















