Home #boliwood विद्या बालन ने 95 हजार के लहंगा-चोली में बिखेरा जलवा, कजरारे नैन...

विद्या बालन ने 95 हजार के लहंगा-चोली में बिखेरा जलवा, कजरारे नैन और माथे पर लगी काली बिंदी चुरा ले गई जिया

51
0

विद्या बालन 17 साल बाद फिर से ‘मंजुलिका’ बनकर बड़े पर्दे पर सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। 12 अक्टूबर को उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ आने वाली है। जिसके प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस का एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। जहां वह देसी कपड़ों में कहर ढा रही हैं। कभी वह साड़ी में नजर आती हैं, तो कभी सूट में उनका अंदाज फैंस को खूब रास आया। इसी बीच अब उन्होंने लहंगे में अपना जलवा बिखेरा है।

दरअसल, विद्या का ब्लू कलर के लहंगा-चोली में नया लुक सामने आया है। जिसमें कजरारे नैनों के साथ हसीना का देसी अवतार सबका दिल जीत गया। पहले जहां ज्यादातर मौकों पर एक्ट्रेस साड़ी में ही नजर आती थीं, तो अब अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से ही वह अपने ड्रेसिंग सेंस से कमाल कर रही हैं। आइए, फिर हसीना के इस लुक पर नजर डालते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @who_wore_what_when)
जिगर माली के लहंगे में दिखीं विद्या
विद्या फिल्म के लिए प्रमोशन के लिए ट्रेडिशनल कपड़ों को ही चुन रही हैं। इस बार Who Wore What When लेबल के अंडर उन्हें ब्लू लहंगा-चोली पहनाया गया। जिसे जिगर माली के कलेक्शन से लिया गया है। जिसकी कीमत इंटरनेट के अनुसार 94,900 रुपये है। जिसे पहनकर हसीना ने अपनी किलर अदाओं से न जाने कितनों के दिल घायल किए।

कढ़ाई ने बनाया लुक को शानदार
विद्या के इस लहंगे-चोली पर सुनहरे धागे से कढ़ाई हुई है। जहां लहंगा की हर कली को पतले-पतले बॉर्डर से शानदार टच दिया है, तो बीच-बीच में बूटियां भी हैं। जिसे हसीना ने वी नेकलाइन वाले हैवी कढ़ाई ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिसकी हाफ स्लीव्स पर लहंगे जैसी बूटिया हैं। वहीं, नेट के बॉर्डर वाले दुपट्टे को उन्होंने साइड में ओपन करके टक किया। जिसकी कढ़ाई ने लुक को और भीा शानदार बनाने का काम किया।

ऑक्सिडाइज्ड जूलरी और चूड़ियों के साथ किया लुक पूरा
अपने इस लुक को विद्या ने संगीता बूचरा की ऑक्सिडाइज्ड जूलरी के साथ स्टाइल किया। उन्होंने नेकलेस न पहनते हुए ड्रॉप ईयररिंग्स पहने और नीले चूड़ियों के साथ मैचिंग ऑक्सिडाइज्ड कंगन स्टाइल किए। वहीं, ईविल आइ रिंग के साथ एक घूंघरू वाली रिंग भी पहनी, जो बढ़िया लगी। जिसमें हसीना का अंदाज हेड टू टो एकदम परफेक्ट लगा।

हेयर- मेकअप में नहीं छोड़ी कोई कसर
अब बात करते हैं विद्या के मेकअप और हेयर की। जिसकी जिम्मेदारी मेकअप आर्टिस्ट हर्षल जरीवाला और हेयर स्टाइलिस्ट शलाका भोसले ने बखूबी संभाली। हसीना के लिप शेड को डार्क रखते हुए आंखों को काजल और गोल्डन शिमरी आईशैडो से शाइनी लुक दिया, तो छोटी-सी काली बिंदी उनके चेहरे पर खूब जची। वहीं, बालों को हाफ पार्टीशन करके उन्होंने बन में बांधा, जो उनके लुक के साथ बखूबी मेल खा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here