Home #katihar राढ़ी बांधव सेवा संघ के तत्वाधान में वार्षिक विजिया मिलन समारोह का...

राढ़ी बांधव सेवा संघ के तत्वाधान में वार्षिक विजिया मिलन समारोह का भव्य आयोजन, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से मोहा मन

52
0

कटिहार के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट प्रांगण में रविवार को राढ़ी बांधव सेवा संघ के तत्वावधान में हर साल की तरह इस वर्ष भी वार्षिक विजिया मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुब्रत कुमार घोष ने की, जबकि मंच संचालन श्री जयदेव दास के द्वारा किया गया। समारोह में जिले के राढ़ी बांधव एवं बंधवियों ने बच्चों समेत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंधक श्री गौतम कुमार जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संघ के सचिव श्री सुबोल कुमार दास ने उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए संघ की वार्षिक गतिविधियों और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि समाज के उत्थान और बच्चों के विकास के लिए संघ की ओर से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य, गीत और वाचन ने समारोह का माहौल बेहद आकर्षक और आनंदमय बना दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने राढ़ी कायस्थ समाज की सांस्कृतिक धरोहर और समाज में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ताओं में मनीष घोष निगम पार्षद, अरिंदम दास, मानसी घोष, विजय दास और श्रेया घोष ने राढ़ी समाज की संस्कृति और परंपराओं के महत्व पर चर्चा की।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें दिलीप घोष, रतन घोष, मुरारी सिन्हा, शशि भूषण सिन्हा, मणिमोहन सिन्हा, रणजीत मित्रा, उदित कुमार घोष, रंजना घोष, राजेश कुमार सिन्हा, किशोर सिन्हा, अतुल रंजन सिंह, उदय कुमार सिन्हा, राकेश रंजन, तपन कुमार घोष, शंभू सिन्हा, संजय मित्रा, राजेश दास, रंजन घोष, रूबी दास, अपराजिता दास, सांत्वना दास, सुदर्शन घोष, नमिता घोष, रामकुमार और प्रतुल सिंह, उज्जवल सिंह इत्यादि शामिल थे।
इन सभी की सक्रिय और सराहनीय भूमिका ने समारोह को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। आयोजकों और प्रतिभागियों के सहयोग से कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा और सभी ने मिलकर राढ़ी समाज की संस्कृति और एकता को और मजबूती से स्थापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here