Home #katihar कटिहार जिले में 24 घंटे के अंदर तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन...

कटिहार जिले में 24 घंटे के अंदर तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की हुई मौत। दो गंभीर

42
0

कटिहार जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है।

बताते चले की पहली घटना कुरसेला थाना क्षेत्र कबीर मठ के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें मौके पर 22 वर्षीय मिथुन कुमार यादव जो भागलपुर का रहने वाला था उसकी मौके पे मौत हो गई वही 20 वर्षीय विकास कुमार पिता नवगछिया निवासी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर रेफर कर दिया गया।

दूसरी घटना कुरसेला थाना क्षेत्र मंगलवार के अहले सुबह कबीर मठ के समीप भूसा लदे ट्रैक्टर को पीछे से तेज रफ्तार हाईवा ने ठोकर मार दिया। जिसमें ट्रैक्टर चालक और बैठे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुर्सेला पुलिस केद्वारा भर्ती कराया गया। दोनों ही घायल 25 वर्षीय कुंदन कुमार और 20 वर्षीय नीरज कुमार नवगछिया निवासी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरलाल ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही रास्ते में नीरज कुमार नवगछिया निवासी की मौत हो गई। बताते चले कि नीरज भूसा पहुंचाने अपने बहन के यहां नवगछिया जा रहा था।

तीसरी घटना पोठिया थाना क्षेत्र एन एच 31 सड़क पर डूमर चैती दुर्गा मंदिर के मिथुन कुमार महाल्दार जो अपने बाइक से डूमर से बखरी गांव लौट रहा था। तभी पीछे से गेरावारी से कुरसेला की ओर जा रही एक ट्रक में उसे ठोकर मार दी। जिसमें घटनास्थल पर है उसकी मृत्यु हो गई। वहीं घटना होने के बाद कई घंटे तक सड़क जाम रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here