Home #katihar हसनगंज पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को किया...

हसनगंज पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

47
0

बिहार में शराब बंदी कानून को लागू हुए आठ वर्ष से भी ज्यादा समय हो गया है। लेकिन आए दिन शराब माफियाओं द्वारा चोरी छिपे शराब की तस्करी होते रहती है। और पुलिस प्रशासन भी ऐसे शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा रही है। इसके वाबजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आते रहता है। हसनगंज थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह के करीब साढ़े छह बजे पोखरिया मोड़ के समीप से खगड़िया जिला के मेहदीपुर निवासी सुजीत कुमार,पिता–पुलकित सिंह एवं हसनगंज दहियारगंज निवासी मनीष कुमार पिता–संजय मंडल को को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों शराब तस्करों के पास से 180 एम एल के कुल 103 बोतल शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को शराब अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here