बिहार में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं । कभी स्वास्थ्य विभाग के वजीर मंगल पांडेय के सिर ‘ शूज कवर ‘ के लिए चर्चा में बन गयी तो कटिहार में सिविल हॉस्पिटल के फायर अलार्म सिस्टम के केबिन मे फंस कर मरीज की मौत हैं ….। चौकाने वाला ये मामला कटिहार सदर. अस्पताल के दूसरे तल मे स्थित फायर अलार्म सिस्टम से जुड़े केबिन से जुड़ा हुआ है । कटिहार सदर अस्पताल के सेकेंड फ्लोर में स्थित फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंसकर एक 36 वर्षीय अज्ञात मरीज की मौत हो गई है। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे हुई है और कुछ भी नही कह रही है। सूत्र के हवाले से यह पता चला है कि इस मरीज को किसी अज्ञात लोग ने भर्ती करवाया था जो अज्ञात था । बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले 36 वर्षीय अज्ञात मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दूसरे दिन से वह गायब हो गया तीसरी दिन जब सफाई कर्मचारी अस्पताल की साफ सफाई कर रहे थे इसी दौरान बदबू से परेशान लोगों ने खोजबीन की तो पता चला कि सदर अस्पताल के फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंस कर मरीज की मौत हो गई।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और कह रही है कि व्यक्ति अज्ञात था और दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ था। फिलहाल इस घटना से पूरे सदर अस्पताल में हड़कम्प मचा हुआ है….।
















