बिहार के कटिहार में धनतेरस के मौके पर कटिहार में चांदी के जेवरातों की काली कमाई के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र प्रसाद पथ स्थित एक होटल में छापेमारी कर करीब 60 से 70 लाख रुपये की कीमत के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इस छापेमारी में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से बताया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि वे बिना किसी वैध कागजात के इन जेवरातों को कटिहार में खपाने की योजना बना रहे थे। छापेमारी के दौरान उनके पास से कोई भी कानूनी दस्तावेज नहीं मिले, जिससे यह साबित हो सके कि इन जेवरातों का स्रोत वैध है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इन जेवरातों की बिक्री से जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।
कटिहार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चांदी के जेवरातों के अवैध व्यापार का बड़ा षड्यंत्र विफल हो गया है। फिलहाल, पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जांच में जुटी हुई है।
















