Home #katihar कवैया से तिनगछिया गांव जाने वाली सड़क कच्ची रहने से आवागमन मे...

कवैया से तिनगछिया गांव जाने वाली सड़क कच्ची रहने से आवागमन मे परेशानी

50
0

एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को का कायाकल्प हो रहा है,तो दूसरी ओर कवैया गांव से तिनगछिया गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क आज भी हाथ मे चप्पल लिए कीचड़ भरे रास्ते पर चलना जैसे बीते जमाने की याद दिला रही है। ऐसे सड़कों पर खासकर बरसात के मौसम में आवागमन करना काफी कठिनाइयों का सामना करने जैसा है।
बता दें कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए कई योजनाएं संचालित कर रखी है। लेकिन हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के कालसर पंचायत के केवैया गांव से तिनगछिया गांव तक जाने वाली सड़क आज भी कच्ची है। इससे गांव के ग्रामीणों एवं किसानों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। उप प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मंडल,जगदीश मंडल,संजय कुमार मंडल आदि ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से यह सड़क जर्जर अवस्था में। इस सड़क पर ईंट सोलिंग व कालीकरण करने को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से कहा गया।लेकिन जल्द सड़क बनने का आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिला। कच्ची सड़क होने की वजह से खासकर बरसात के मौसम में ग्रामीण सहित किसानों को आवागमन व खेती कार्य करने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here