Home #katihar मवेशी चारा को लेकर शुरू हुआ था विवाद में सगे बड़े भाई...

मवेशी चारा को लेकर शुरू हुआ था विवाद में सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पीट कर किया हत्या

49
0

शनिवार की देर शाम कटिहार जिला के  मनिहारी के कांटाकोश बाबूपुर के वार्ड संख्या छोटे भाई के बछड़े ने बड़े भाई के घर जाकर खाया चारा  जिसको लेकर दो भाइयों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई जिसमे अबू ताहिर की सर पर डंडा लगने से बड़े भाई बदरुद्दीन के हाथों मृत्यु हो गई ,वहीं बड़ा भाई मो बदरुद्दीन भी बुरी तरह जख्मी हो गया,दोनों को अनुमंडल अस्पताल मनिहारी लाया गया जहां अबू ताहिर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे भाई एवं मारपीट में घायल हुए अन्य लोगों का इलाज जारी है,घटना की जानकारी मिलते हीं मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद,एसआई गौतम कुमार और मो सद्दाम अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा वही इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने दूरभाष पे बताया कि मो बदरुद्दीन का इलाज किया जा रहा है वो मर्डर का प्राइम अभियुक्त है वो हमारे हिरासत में हैं और बुरी तरह घायल है,वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर राकेश ने बताया कि मो अबू ताहिर जबतक अस्पताल पहुंचे थे उनकी मृत्यु हो चुकी थी एवं लोगों का इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here