कटिहार रेलवे स्टेशन पर मध्य रात्रि के समय ट्रेन से उतरने के बाद झाड़ी में शौचालय गए यात्री के रहस्यमई मौत मौत होने का एक मामला शनिवार को सुबह उस समय प्रकाश में आया जब मृतक के साथ यात्रा कर रहे उसके सहयोगी ने मध्यरात्रि की घटित घटना के संबंध में रेल पुलिस को सारी जानकारी दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कटिहार जिला निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार सिंह था जो बीते 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 15716 गरीब नवाज एक्प्रेस ट्रेन से मुरादाबाद स्टेशन से कटिहार स्टेशन तक स्लीपर की वेटिंग टिकट पर यात्रा करते हुए पहुंचा था। कटिहार स्टेशन पर 25/26 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे ट्रेन से उतरने के बाद उक्त यात्री सुबह होने का इंतजार स्टेशन पर ही करने लगा। सूत्रों के अनुसार मृतक अनिक के मोबाइल फोन , नगद और अन्य सामन भी नदारत था। उक्त यात्री का शव मृत अवस्था में झाड़ी में पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। रेल पुलिस ने अन्य सहयोगी यात्री कोमल कुमार शर्मा के शिकायत पर रेल थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 309(6)3-5 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कि जा रही है। वही समाचार प्रेषण होने तक अधिकारिक रूप से इस घटना की पुष्टि नहीं हुई थी। गोरतलब है की कटिहार स्टेशन में इसके पूर्व भी ऐसी घटना यात्रियों के साथ घट चुकी है। बावजूद उसके मध्य रात्रि के समय स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है।
















