Home #indian railway#katihar rail आगामी छठ महापर्व के अवसर पर कटिहार मनिहारी के बीच एक जोड़ी...

आगामी छठ महापर्व के अवसर पर कटिहार मनिहारी के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन और अन्य रूटों में स्पेशल फेस्टिव ट्रेन के परिचालन शुरू होने से यात्रियों में हर्ष व्याप्त

36
0

आगामी छठ महापर्व के अवसर पर कटिहार मनिहारी के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन और अन्य रूटों में स्पेशल फेस्टिव ट्रेन के परिचालन शुरू होने से यात्रियों में हर्ष व्याप्त है। वही इसके अतिरिक्त श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या के बीच भाया कटिहार होते हुए भी अप डाउन में दो ट्रिप के अलावा न्यू जलपाईगुड़ी पटना के बीच नया फेस्टिव ट्रेन का परिचालन रेल प्रशासन द्वारा शुरू किया जा रहा है।
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार मंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेन का परिचालन विभिन्न रूटों में किया जा रहा है। जिसमें ट्रेन नंबर 04679/ 80 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन 28.10. 24 एवं 2.11.24 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से परिचालित होकर कामाख्या तक जाएगी जबकि वापसी में यह ट्रेन 31.10 .24 एवं 5.11.24 को कामाख्या से खुलकर कटरा के लिए निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दो ट्रिप भाया कटिहार होते हुए परिचालित होगी। रेल प्रशासन द्वारा इस ट्रेन में यात्रियों को सुविधा के मद्देनजर फर्स्ट एसी, सेकंड एसी ,थर्ड एसी बोगी, इकोनामी, स्लीपर बोगी सहित कुल 20 बोगी जोड़ी गई है।
वहीं इसके अलावा ट्रेन नंबर 05739/40 एनजेपी पटना एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 2.11.24 से शुरू होकर 30.11.24 तक अप डाउन में भाया कटिहार होते हुए परिचालित होगी।
इसमें अतिरिक्त महापर्व छठ के अवसर पर इस बार भी रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हर वर्ष की भाती कटिहार मनिहारी रेलखंड में श्रद्धालुओ के गंगा स्थान हेतु एक जोरी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। ट्रेन नंबर 07539/40 कटिहार मनिहारी के बीच शुक्रवार को 26.10.24 से शुरू हो गई है जो आगामी 19.11.24 तक प्रत्येक दिन 25 ट्रिप अप डाउन में परिचालित होगी।जिसमें यात्रियों को सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा कुल 8 बोगी लगाई गई है । जो कटिहार से रात्रि 20:30 बजे खुलकर निर्धारित स्टेशन पर रुकते हुए मनिहारी 21:30 पहुंचेगी जबकि वापसी में यह ट्रेन मनिहारी से सुबह 5:00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 6:00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
गोरतलब है की एन एफ रेलवे के कटिहार रेलमंडल से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न रूटों में वर्तमान में लगभग चार दर्जन नई फेस्टिव ट्रेन का परिचालन हो रहा है। यह सभी फेस्टिव ट्रेन आगामी दिसंबर माह तक अपने निर्धारित तिथि में अप डाउन में परिचालित होगी। जिनकी बुकिंग चालू है।
कटिहार रेलमंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा साइक्लोन के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई ट्रेनों को रद्द किया गया था। जिसमें शनिवार को ट्रेन नंबर 12551, 12513 रद्द थी जबकि रविवार को ट्रेन नंबर 12510 रद्द रहेगी। वही रेल प्रशासन द्वारा प्री इंटरलॉकिंग व इंटरलॉकिंग कार्य हेतु रंगिया डिवीजन अंतर्गत एनजेपी गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहित कुल 24 ट्रेनों को अलग अलग निर्धारित अवधि के लिए रद्द किया है। इसके अतीरिक्त प्रयागराज डिवीजन में 45 दिन के ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 02525 कामाख्या आनंदविहार, ट्रेन नंबर 04047 कटिहार आनंदविहार सहित चार स्पेशल ट्रेन मार्ग परिवर्तित रूट से परिचालित होगी। वही कामपुर स्टेशन पर चल रहे कार्य हेतु ट्रेन नंबर 13281 डिमरुगढ़ राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस भाया कटिहार सहित कुल पांच ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा रि शेड्यूल किया गया है। जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा रेलमंडल के सभी स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here