इन दिनों नई फिल्मों का हाल बेहाल हो रहा और सीक्वल फिल्में पूरा मजा लूट रही हैं। बात सिर्फ सीक्वल मूवीज की ही नहीं, इन दिनों पुरानी फिल्मों के फिर से रिलीज किए जाने का भी ट्रेंड शुरू हो गया है, जो दर्शकों की पुरानी यादों को ताजा कर रहा है।
बीते दिनों बॉलीवुड की कई क्लासिक कल्ट मूवीज को थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया। शाह रुख खान-प्रीति जिंटा की हिट फिल्म वीर जारा से लेकर रणबीर कपूर की म्यूजिकल ड्रामा रॉकस्टार और तुम्बाड समेत कई फिल्में बड़े पर्दे पर लौटीं और सिनेमाघर दर्शकों से भर गए। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया था। अब इस लिस्ट में 90 की क्लासिक फिल्म में भी शामिल होने जा रही है।
30 साल बाद लौटे करण अर्जुन
1995 की सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन दोबारा थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है। अगले साल जनवरी में इस फिल्म को 30 साल पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके पर इस ब्लॉकबस्टर मूवी को दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है। खुद करण यानी सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है।इस दिन थिएटर्स में होगी करण अर्जुन की री-रिलीज
सलमान खान ने 28 अक्टूबर को करण अर्जुन फिल्म का एक क्लिप शेयर किया है, साथ ही बताया है कि थिएटर्स में फिल्म लौट रही है। कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “राखी जी ने फिल्म में सही कहा था कि मेरे करण अर्जुन आएंगे।” इस पोस्ट के बाद दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। मूवी इसी साल 22 नवंबर को थिएटर्स में री-रिलीज हो रही है।
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है फिल्म
राकेश रोशन निर्मित और निर्देशित करण अर्जुन 1995 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। यह 90 के दशक की 6वीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है और यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म के लिए सलमान खान को बेस्ट एक्टर, राकेश रोशन को बेस्ट फिल्म और डायरेक्टर, राखी गुलजार को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस समेत कई अवॉर्ड मिले थे।
फिल्म में सलमान खान, शाह रुख खान, राखी गुलजार, काजोल, अमरीश पुरी, ममता कुलकर्णी, जॉनी लीवर और रंजीत समेत कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी।
1995 की सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन दोबारा थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है। अगले साल जनवरी में इस फिल्म को 30 साल पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके पर इस ब्लॉकबस्टर मूवी को दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है। खुद करण यानी सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है
















