Home #katihar 10 वर्षीय नासरीन खातून गंगा में डूबी, 5 घंटे बाद भी लापता

10 वर्षीय नासरीन खातून गंगा में डूबी, 5 घंटे बाद भी लापता

41
0

मनिहारी के मस्जिद घाट पर 10 वर्षीय नासरीन खातून के गंगा में डूबने से लापता होने का मामला सामने आया है। बच्ची की मां सोनी खातून ने बताया कि वे कटिहार के शरीफगंज हवामहल से मजार शरीफ के दर्शन के लिए आई थीं और मनिहारी के गंगा घाट पर घूमने गई थीं। नासरीन घाट के किनारे शौच के लिए गई थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में बह गई। तेज बहाव के कारण वह डूबकर लापता हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और अंचलाधिकारी के निर्देश पर SDRF की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, अंचल में प्रतिनियुक्त दो गोताखोरों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया। 5 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद अभी तक नासरीन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here