कटिहार, 28 अक्टूबर: जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार कटिहार जिला के सभी श्रेणियों के विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय MBTA +2 विद्यालय में किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 700 विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ शैक्षिक समन्वयक श्री नदीम अहमद खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. अमर राय, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. अंतर्यामी कुमार adhishwar, जिला संयुक्त समन्वयक डॉ. एस. के. भारतीय और प्रदीप कुमार भगत उपस्थित थे।
कार्यशाला में मुख्य स्रोत व्यक्तियों के रूप में पंकज जायसवाल, राकेश रंजन, और राजीव प्रकाश ने अपना योगदान दिया। डॉ. अंतर्यामी कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विज्ञान शिक्षकों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपने ज्ञान और शोध कार्यों को प्रस्तुत कर सकते हैं, साथ ही स्थानीय समस्याओं की समझ विकसित कर उन्हें हल करने का प्रयास कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य 7वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना का प्रसार करना और उन्हें अनुसंधान एवं नवाचार के प्रति प्रेरित करना है। कार्यशाला में शिक्षकों को शोध के विभिन्न उपविषयों के अंतर्गत शोध पत्र तैयार करने की विधि भी समझाई गई। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं को शोध कार्य की विविध पहलुओं से अवगत कराया गया। कार्यशाला के सफल संचालन में प्रशांत कुमार, धीरज, राहुल प्रियदर्शी, मिहला कुमारी, पूजा कुमारी और डॉ. मो. जाहिद परवेज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा श्री के. एन. सादा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) श्री प्रेम शंकर झा ने सभी विज्ञान शिक्षकों और विद्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे जिला स्तरीय शोध कार्यक्रम में अपने विद्यालयों से बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यशाला के मंच संचालन में भी शिक्षकों का उत्साह देखने को मिला और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
















