दिनांक 27 अक्टूबर को पोठिया थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पोठिया थाना अंतर्गत राजा सिंह मजाऊ एवं उसके ड्राइवर को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपनी झांसे में लेकर कहीं सुनसान जगह लेकर अपहरण कर फिरौती के रूप में 15 लाख रुपए का मांग कर रहा है ।
थाना अध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई । पुलिस अधीक्षक कटिहार द्वारा इस कांड को गंभीरता से देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार सदर, 1 के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।
गठित छापेमारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त सूत्रों के आधार पर मरघिया बांध के पास पहुंचकर गठित छापेमारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करते हुए गौतम कुमार मिश्रा ,विजय कुमार मंडल , सैयद अली जॉन को पकड़ा गया।
गठित छापेमारी दल के द्वारा पकड़े तीनों व्यक्तियों को विधिवत तलाशी लिया गया । तलाशी के क्रम में गौतम कुमार मिश्रा के पास से देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, फर्जी एग्रीमेंट पेपर ,मोबाइल फोन एवं बोलोरो गाड़ी को विधिवत बरामद कर जप्त किया गया । वही इस मामले में पोठिया थाना थाना में विभिन्न धारा अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
राजा सिंह मज़ाउ, पिता स्वर्गीय तेजेंद्र सिंह , सकीं मदन लबान, थाना लबान, जिला ईस्ट खासी हिल, राज्य मेघालय एवं उनके ड्राइवर रिंकू कुमार तालूमदार पिता दिनेश तालूमदार सकीं ऊपर हली विजयनगर थाना पलसबारी जिला कामरूप रॉयल राज्य असम को उनके कब्जे से छुड़ाया गया।
राजा सिंह मजाउ के द्वारा बताया गया कि सैयद अली जॉन के द्वारा मुझे फर्जी पेपर एवं व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी वीडियो को दिखाकर ₹2000 की नोट का 60% के दर पर पुराना नोट का एक्सचेंज करने की बात बोलकर एक व्यक्ति के द्वारा मुझे बिहार बुलाया गया।
और गौतम कुमार मिश्रा से मिलकर पूर्णिया में मीटिंग किया गया फिर उसके बाद गौतम कुमार मिश्रा के द्वारा 2000 की नोट का भौतिक सत्यापन करने हेतु मुझे मरघिया बांध के पास सुनसान जगह लेकर जाकर उनके द्वारा हथियार का भय दिखाकर 15 लख रुपए का मांग करने लगा।
पुलिस आकर मुझे छुड़ाया तथा इस कांड में सनलिप्त सभी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
इनके द्वारा बताया गया कि पकड़े गए व्यक्ति का नेटवर्क पूरे देश में है और इनका मुख्य सरगना भागलपुर का है जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गौतम कुमार मिश्रा पिता विजय मिश्रा सकीं खेरिया थाना कुर्सेला जिला कटिहार विजय कुमार मंडल पिता गुर्जर मंडल सकीं तीन घटिया थाना कुर्सेला जिला कटिहार सैयद अली जॉन पिता शमसुद्दीन सखी श्रीनिवासा नगर कोल्हापुर थाना राजमंगलम जिला चेन्नई राज्य तमिलनाडु।
छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष पोठिया विवेक कुमार रितेश कुमार अरविंद कुमार शर्मा नीरज कुमार एवं आशुतोष कुमार शामिल है।
















