लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सोमवार को प्राणपुर प्रखंड के रोशना थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी लाल गंज पंचायत उतरी लाल गंज पंचायत, गौरीपुर पंचायत,छठ घाट का थाना अध्यक्ष मासुम कुमारी, मौके पर छठ घाट की विधि व्यवस्था, साफ-सफाई, गहराई, पानी की स्थिति आदि का जायजा लिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष मासुम कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। मौके पर जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस बार गंगा का जलस्तर में वृद्धि होने के कारण सभी छठ घाटों में अत्यधिक पानी होने के कारण बैरिकेडिंग अति आवश्यक है। पूजा दौरान बच्चे बूढ़े महिलाओं पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। साथ ही घाटों की साफ सफाई व विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। बताया प्रखंड क्षेत्र का यह संवेदनशील छठ घाट होने के बावजूद यहां शांतिपूर्ण त्यौहार मनाया जाता है। इस अवसर पर एस आई अजय कुमार पासवान सहित पुलिस कर्मी, एवं समाजसेवी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
















