Home #katihar कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट कमल सिंह 31...

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट कमल सिंह 31 अक्टूबर को रेल की सेवा से हो गए सेवानिवृत

70
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट कमल सिंह 31 अक्टूबर को रेल की सेवा से सेवानिवृत हो गए। जिस दौरान आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ और अन्य संगठन द्वारा कटिहार , न्यु जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी में शानदार भावमिनी विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित करते हुए  सेवानिवृत्ति कमांडेंट कमल सिंह को नमी आंखों से विदाई दी गई।
इसी क्रम में गुरुवार को आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के रेल की सेवा के अंतिम दिन दिवाली के शुभ अवसर पर आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय उनके चैंबर से बैंड बाजा के साथ पटाके फोड़ते हुए माला पहनाकर गर्मजोशी से आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा उन्हें विदाई दी गई और सेवानिवृत कमांडेंड श्री सिंह को पूरे सम्मान के साथ परंपरागत तरीके से उनके निवास तक ले गए।
  वही सेवानिवृत आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह को एन एफ रेलवे के महाप्रबंधक चेतन्य कुमार श्रीवास्तव  और आरपीएफ के आईजी के अरुल ज्योंथीं द्वारा मुख्यालय मालीगांव में भी आयोजित समारोह के तहत भावमिनी विदाई दी गई
आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि कटिहार में सेवानिवृत कमांडेंड श्री सिंह का पूरे 3 वर्ष 2 महीने का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। सेवानिवृत आरपीएफ कमांडेंट श्री सिंह अपने काम के प्रति समर्पण और नेतृत्व के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ, उन्होंने अपने कनिष्ठों का सम्मान और अपने वरिष्ठों का विश्वास शुरू से अर्जित किया है। जिस दौरान कटिहार डिवीजन को दो बार बेस्ट परफॉर्मेंस का शील्ड भी रेलवे सुरक्षा बल को प्राप्त हुआ है।
   वही सेवानिवृत आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने सभी को दीपावली की शुभकामना देते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि रेल की सेवा में उन्होंने वर्ष 1989 में खड़गपुर यार्ड से शुरुआत की थी और 31 अक्टूबर 2024 को वे अलग अलग मंडल में अलग अलग पद पर सकुशल कार्य करते हुए कटिहार से डीएससी के पद से सेवानिवृत हो रहे है। कटिहार रेल मंडल में सभी का उनको काफी सहयोग और प्यार मिला जिसके लिए वे हमेशा सभी का दिल से आभारी रहेंगे। वही कटिहार रेलमंडल में कार्य करने का काफी दायरा रहा जिस दौरान उन्होंने काफी अच्छे कार्य किए है। जो हमेशा यादगार रहेंगे।
वही सेवानिवृत आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के लिए आरपीएफ द्वारा ओटी पाड़ा आरपीएफ मैदान में आयोजित फेयरवेल कार्यकर्म में मौजूद मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सहित सभी रेल अधिकारियों के अलावा कटिहार जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी और रेल एस पी डॉक्टर संजय भारती , रेलवे मजिस्ट्रेट विकास कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सेवानिवृत कमांडेंड श्री सिंह के रेल में बहुमूल्य योगदान की काफी सराहना की और उनके आगे के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दीं।
गोरतलब है कि आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह कटिहार रेल मंडल में बीते 24 अगस्त 2021 को आरपीएफ कमांडेंट के पद पर योगदान दिए थे जो शुरू से ही काफी लोकप्रिय और कुशल प्रशासक के रूप में चर्चित रहे हैं। जिनका संबंध और सामंजस्य न सिर्फ रेल में रहा है बल्कि वे सिविल क्षेत्र व न्यायिक  क्षेत्र के अलावा अन्य सुरक्षा संगठन में भी शुरू से काफी अच्छा सामंजस्य संबंध रहा है। जिनकी कमी कटिहार रेलमंडल में सभी को हमेशा खलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here