दीपोत्सव का त्यौहार दीपावली पर कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत स्थित प्राचीन मां बमकाली मंदिर सजधज का तैयार हो गया है। मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर की छंटा काफी मनमोहक है। बता दें कि इस मंदिर मे वैसे तो पूजा अर्चना प्रत्येक रोज होती है। लेकिन दीपावली के अवसर पर अर्धरात्रि को समस्त राजवाड़ा ग्रामवासी विशेष निशा पूजा करते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि मंदिर के बीचों बीच पीपल के पेड़ में माता जागृत रूप से यहां निवास करती है। और सभी की मुरादें पूरा करती है। पंचायत वासियों के साथ साथ दूर दराज के भी काफी मात्रा में श्रद्धालु दीपावली पर यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर कमिटी के सचिव पवन कुमार चौबे,विशाल राय,सुभाष राय,अशोक साह,अनंत शयनम,दीपक रजक,विक्रम यादव,विनय राय,संजय चौबे,जयशंकर राय आदि सदस्यों ने कहा कि विशेष पूजा अर्चना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अर्धरात्रि के ठीक 12 बजे माता की पूजा अर्चना की जाएगी।
















