पू. सी. रेलवे ने त्यौहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम और यात्रियों की सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए चार और नई त्यौहारी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ये ट्रेनें न्यू कूचबिहार – सियालदह, कटिहार – उधना, कटिहार -अमृतसर और कोलकाता – सहरसा के बीच चलेंगी। जिसमें ट्रेन संख्या 05474 (न्यू कोचबिहार – सियालदह) वन-वे स्पेशल 01 नवंबर, 2024 को न्यू कोचबिहार से 21:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सियालदह 10:00 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09047 (उधना – कटिहार) स्पेशल 01 नवंबर, 2024 को उधना से 00:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन कटिहार 14:00 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 09048 (कटिहार – उज्जैन) स्पेशल 02 नवंबर, 2024 को कटिहार से 17:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन उज्जैन 23:30 बजे पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 04664 (अमृतसर – कटिहार) स्पेशल 02 नवंबर, 2024 को अमृतसर से 13:25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन कटिहार 03:00 बजे पहुँचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04663 (कटिहार – अमृतसर) स्पेशल 04 नवंबर, 2024 को कटिहार से 06:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन अमृतसर 20:00 बजे पहुँचेगी। वही ट्रेन संख्या 03117 (कोलकाता – सहरसा) स्पेशल 02 नवंबर, 2024 को कोलकाता से 08:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सहरसा 22:00 बजे पहुँचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 03118 (सहरसा – कोलकाता) स्पेशल 3 नवंबर, 2024 को सहरसा से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन कोलकाता 15:30 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आरआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों एवं विभिन्न समाचार पत्रों में भी रेल प्रशासन द्वारा जारी किया जा रहा है। सीपीआरओ श्री शर्मा में आम यात्रियों से अपील किया कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जाँच कर लें।