कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड में चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हो गया। प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला, जहां भक्तिभाव और आस्था में डूबे श्रद्धालुओं ने व्रत का पालन किया।
फुलवरिया, मखदुमपुर, बसगाड़ा, पवई समेत अन्य घाटों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सजावट की व्यापक व्यवस्था की गई थी। वहीं गगनभेदी पटाखों और छठी मैया के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कई घाटों पर प्रशासन द्वारा नाव और गोताखोरों की व्यवस्था की गई थी, जबकि गेड़ाबाड़ी घाट का मनोरम दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि कोढ़ा नगर पंचायत में 12 घाट बनाए गए थे, परंतु प्रशासन की कमी के चलते सुरक्षा इंतजामों में कमी नजर आई। वहीं समाजसेवी नारायण भगत उर्फ टीनू भगत और ग्रामीणों ने बताया कि कई निर्देश जारी होने के बावजूद व्यवस्था का अभाव रहा, और अधिकांश इंतजाम छठ पूजा सेवा समिति द्वारा किए गए।
अंततः, समर्पण और आस्था से ओतप्रोत इस पर्व ने प्रखंड में हर्षोल्लास का माहौल बना दिया, जहां सूर्य देवता की पूजा-अर्चना के साथ पर्व को संपन्न किया गया।
















