Home #indian railway#katihar rail निरक्षण के क्रम में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह वहां रह रहे रेल...

निरक्षण के क्रम में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह वहां रह रहे रेल कर्मियों और उनके परिवार से भी मिले

62
0

कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को अपने विशेष टीम के साथ रेलवे कॉलोनी में ड्रेनेज का निरक्षण के साथ रेलवे कॉलोनी का भी घूमकर निरीक्षण करते वहीं वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए । अपने निरक्षण के क्रम में एडीआरएम वहां रह रहे रेल कर्मियों और उनके परिवार से भी मिले और उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए।
एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निरक्षण के क्रम में उनके द्वारा स्टेशन से लेकर रेलवे गिरिजा कालोनी स्थित पंप हाउस और तेजा टोला स्थित रेलवे पोखर जिसमें नाले की समस्या जो काफी दिनों से जाम चल रही है का संयुक्त निरीक्षण किया गया और साथ ही इसके सुचारू रूप निकासी हेतु सम्बंधित विभाग को दिशा निर्देश दिया गया। अपने निरक्षण के क्रम में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने एमएलसी अशोक अग्रवाल से फोन पर बात कर नगर निगम के इंजीनियर्स के साथ एक बैठक करने का अनुरोध किया, जिस दौरान विधान पार्षद द्वारा आश्वाशन दिया गया कि बहुत जल्द निगम के साथ मिलकर इस समस्या का परमानेंट निराकरण किया जाएगा।
इसके अलावा एडीआरएम श्री सिंह ने कॉलोनी में कई अव्यवस्थाएं मिलने और गंदगी को देखकर उन्होंने सुधार के लिए अधीनस्थों को तत्काल निर्देश दिए। मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ सीनियर डीएन कॉर्डिनेट, डीएन गिरीश कुमार, एसीएमएस डॉक्टर पवन कुमार, एडीईएन, सीएचआई , आईओडबलू, एसएसई आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here