कटिहार रेलमंडल अंतर्गत एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर रात आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के समय कटिहार स्टेशन का औचक निरीक्षण करते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
एडीआरएम श्री सिंह ने बताया कि निरक्षण का मुख्य उद्देश्य स्टेशन पर यात्रियों के भारी भीड़ और रात्रि में उनको होने वाली असुविधाओं की स्थिति का जायजा लेना है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा कटिहार के अलावा बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशन के बाहर स्थित रेल परिसर में बीते 30 अक्टूबर से आगामी 15 नवंबर तक ठहरने के लिए विशेष शिविर(टेंट) की व्यस्था की है। जिसके अंदर जरूरत के मुताबिक यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था मुहैया कराई गई है। जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे एक रेल अधिकारियों को सुपरविजन हेतु डीपुट किया गया है।
मौके पर निरीक्षण के दौरान एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सीएमआई रामप्रवेश यादव, स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर, अमित सागर सहित कई अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे।
Home #indian railway#katihar rail कटिहार रेलमंडल अंतर्गत एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर रात...
















