Home #politics भारत और मोदी सच्‍चे दोस्‍त’, PM ने किया ट्रंप को फोन; अमेरिकी...

भारत और मोदी सच्‍चे दोस्‍त’, PM ने किया ट्रंप को फोन; अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड से क्‍या बातचीत हुई?

32
0

जयप्रकाश रंजन, जागरण नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने के तकरीबन तीन घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और 12 घंटे बाद ही दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत भी हो गई। राष्ट्रपति चुनाव में विजय हासिल करने के बाद ट्रंप के साथ बात करने वाले पीएम मोदी पहले वैश्विक नेता बने।
‘विश्व शांति के लिए करेंगे मिलकर काम’
पीएम मोदी ने ट्रंप को अपना मित्र बताते हुए उनकी जीत को ना सिर्फ ऐतिहासिक करार दिया, बल्कि उनके साथ मिलकर भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्तों को और मजबूत करने का संदेश भी दिया।
इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि वे विश्व शांति के लिए मिलकर काम करेंगे। अपने चुनावी दौरों में कई बार मोदी का नाम लेकर उन्हें अपना खास मित्र बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने वार्ता के दौरान एक बार फिर दोहराया कि मोदी और भारत को वह अपना सच्चा दोस्त मानते हैं।
मोदी ने शेयर की ये चार खास फोटो
मोदी ने इस पोस्ट में ट्रंप के पहले कार्यकाल (वर्ष 2016-20) के दौरान उनसे अपनी मुलाकातों के चार अलग-अलग फोटो भी साझा किए हैं। इसमें एक फोटो 22 सितंबर, 2019 का अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का भी है।
यह कार्यक्रम पिछले अमेरिकी चुनाव के दो महीने पहले हुआ था। इसमें मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप का हाथ पकड़कर ‘अबकी बार-ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था। हालांकि, ट्रंप तब चुनाव हार गए थे, लेकिन तकरीबन पांच साल बाद पीएम मोदी की उक्त भविष्यवाणी सच साबित हुई है।
पीएम ने लिखा- मित्र ट्रंप अच्छी बात हुई
देर रात को ट्रंप से बात करने के बाद मोदी ने एक्स पर लिखा- ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप से काफी अच्छी बात हुई। मैंने उनको उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। उनके साथ मिल कर तकनीक, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और दूसरे कई क्षेत्रों में भारत व अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने की उम्मीद है।’
सूत्रों के मुताबिक, चयनित राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी से कहा कि वह उन्हें विजय हासिल करने के बाद फोन करने वाले पहले वैश्विक नेता हैं और वह भारत व मोदी को सच्चा मित्र मानते हैं। ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया मोदी को प्यार करती है।

साफ है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान 2019 में हुए ‘हाउडी मोदी’ और 2020 में ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे बड़े आयोजनों में मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की दोस्ती के जो रंग देखने को मिले थे, वह दूसरे कार्यकाल में भी जारी रहेंगे।
मोदी ने ट्रंप को संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा-‘आपकी ऐतिहासिक जीत पर तहेदिल से बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलता के आधार पर मैं भारत-अमेरिका वैश्विक समग्र व रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा मजबूत बनाने को लेकर आपसी सहयोग की तरफ देख रहा हूं। आइए, साथ मिलकर हम अपने लोगों की भलाई,वैश्विक शांति, स्थिरता व संपन्नता के लिए काम करें।’
मोदी में ट्रंप को दिखते हैं पिता
जानकारों का कहना है कि मोदी और ट्रंप की केमिस्ट्री इस बार इन दोनों के पहले कार्यकाल से भी ज्यादा मजबूत दिखाई दे सकती है। इसका संकेत स्वयं ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान दिया है। 
एक बार उन्होंने कहा -‘भारत के पीएम मोदी मेरे दोस्त हैं। वह बहुत अच्छे हैं। उनके आने से पहले (पीएम बनने से पहले) भारत काफी अस्थिर था। वह बाहर से आपको पिता समान दिखते हैं। वह बहुत ही शानदार इंसान हैं लेकिन बहुत ही मजबूत हैं।’
इसी तरह एक अन्य अवसर पर उन्होंने मोदी को कारोबार संबंधी नीतियों में बहुत ही जबरदस्त मोल-भाव करने वाले व्यक्ति की संज्ञा दी है। यही नहीं, जब पीएम मोदी सितंबर, 2024 में अमेरिका यात्रा पर जाने वाले थे तब ट्रंप ने एक चुनावी रैली में दावा किया था कि मोदी मुझसे मिलने अमेरिका आ रहे हैं। हालांकि मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान ऐसा नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here