Home #indian railway#katihar rail कटिहार स्टेशन का निरीक्षण कर डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने छठ पूजा बाद...

कटिहार स्टेशन का निरीक्षण कर डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने छठ पूजा बाद वापसी यात्रा के लिए किए गए विशेष इंतजाम का लिया जायजा

52
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कटिहार स्टेशन पर छठ पूजा बाद यात्रियों के वापसी सुखद यात्रा के लिए रेल प्रशासन द्वारा किए गए विशेष इंतजाम का जायजा लिया। डीआरएम सुरेंद्र कुमार द्वारा स्टेशन पर निरीक्षण कर छठ महापर्व को लेकर यात्री सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर की गयी सभी तैयारियों का न सिर्फ जायजा लिया बल्कि स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में यात्रियों से भी बातचीत की और उनकी बात सुनी। वही डीआरएम श्री कुमार ने छठ पर्व में यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने छठ पर्व पर भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा और सुरक्षा सहित सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की तथा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर आवश्यक सुविधाओं की निरंतरता को सुनिश्चित करने आदि का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि रेल द्वारा छठ पूजा बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु बिहार एवं आस-पास से दूसरे राज्यों और शहरों को जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं । इनमें प्रतिदिन लगभग आधे दर्जन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, स्टेशनों पर यात्रियों को बैठने के लिए सभी सुविधायुक्त होल्डिंग एरिया का निर्माण, अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी की तैनाती सहित यात्री सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़े और भी कई व्यवस्थाएं शामिल हैं। जिसका वे स्वयं प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे है।
इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता सहित कई रेल अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here