Home #katihar ललियाही घाट में नहाने के दौरान डूबे बच्चे का 30 घंटा से...

ललियाही घाट में नहाने के दौरान डूबे बच्चे का 30 घंटा से अधिक बीत जाने के बाद भी नहीं लगा कोई पता

59
0

कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई पंचायत के ललिया केशरगंज ग्राम के दो बच्चे ललिया घाट में नहाने के दौरान डूब गया और दोनों डूबे बच्चे का शनिवार को 30 घंटा से अधिक बीत जाने के बावजूद कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि स्थानीय गोताखोर के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम के द्वारा भी नदी में खोजा जा रहा है। नहाने के दौरान डूबे उमेश यादव का पुत्र विशाल कुमार उम्र 13 वर्ष एवं रामचरण यादव का नाती सौरभ कुमार उम्रलाल 17 वर्ष का कहीं कुछ पता नहीं चल पाने के कारण गांव में जहां मातमी में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। शनिवार को भी घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही और ग्रामीणों को उम्मीद थी कि एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजे जाने पर डूबे दोनों बच्चों को खोज निकाला जाएगा। मगर एसडीआरएफ के द्वारा भी खोजबीन के क्रम में डूबे दोनों बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि फलका थाना अध्यक्ष सदबल के साथ शनिवार को भी पहुंच कर डूबे दोनों बच्चों की खोज स्थानीय गोताखोर के साथ-साथ एसडीआरएफ के टीम की द्वारा कराया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here