कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन गांव में भटकते हुए नीलगाय की एक प्रजाति घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा देखी ।
पूर्णिया कटिहार फोरलेन सड़क पर दलन चौक के पास देखी गई नीलगाय की इस प्रजाति का बाएं हिस्से का पिछला पैर बुरी तरह से जख्मी था जिसकी वजह से वह ठीक से चल फिर भी नहीं पा रही थी ।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना गांव के ही स्थानीय निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह को दी सूचना मिलते ही किसान आनंद सिंह उक्त स्थल पर पहुंचकर घायल अवस्था में पड़े नीलगाय को देखा तो उसने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी और जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया। लेकिन दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपते रहे ।
किसी अधिकारी ने उसे बेजुबान जानवर को रेस्क्यू करने की जिम्मेदारी नहीं ली। 2 घंटे बीत जाने के बाद घायल अवस्था में सड़क पर दर्द से छटपटा रहे उस बेजुबान जानवर पर किसान आनंद सिंह को दया आ गई।
आनंद सिंह ने राहगीरों की मदद से उस बेजुबान जानवर को गाड़ी में अपने निवास स्थान पर ले गए। क्योंकि वह अपने घर में भी एक दर्जन से अधिक गाय और भैंस पाल रहे थे इसलिए आनंद सिंह ने अपने अस्तर से तत्काल मवेशी चिकित्सक को बुलाकर घायल नीलगाय का प्राथमिक उपचार करते हुए उसकी सेवा खान-पान का ध्यान रख रहे हैं।
वहीं उन्होंने खबर के माध्यम से जिला प्रशासन से अपील की है कि इस बेजुबान जानवर की जिम्मेदारी लेते हुए अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारी एवं कर्मी को निर्देशित किया जाए की विभागीय कर्मी उसे बेजुबान जानवर की जिम्मेदारी लेते हुए उसका रेस्क्यू करें ।
















