कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत मे कार्तिक माह के अंतिम दिन भगवान कुमार कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम के साथ पूजा अर्चना की गई। बता दें कि पूर्वजों के द्वारा स्व लक्ष्मी नारायण राय द्वारा की जाने वाली भगवान कार्तिकेय की पूजा को आज उनके पुत्र व पौत्र द्वारा प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही आस्था व धूमधाम के साथ की जाती है। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास को श्रवश्रेष्ठ मास माना जाता है। इस मास की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस माह को भगवान विष्णु द्वारा कुमार कार्तिकेय को धर्म मार्ग को प्रबल करने की प्रेरणा दी गई थी। यह माह कार्तिकेय द्वारा की गई साधना का माह माना जाता है। इसलिए इस माह का नाम कार्तिक मास पड़ा। इस दिन भगवान शिव,पार्वती व पुत्र कार्तिकेय का दर्शन कर पूजा अर्चना करना बेहद शुभ माना जाता है।
















