हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन एवं कालसर पंचायत भवन मे धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत जनजातीय समुदाय को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। प्रखंड अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत हसनगंज प्रखंड के दो पंचायतों का चयन किया गया है। जिसके तहत अनुसूचित जनजाति के परिवारों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 15 नवंबर से 26 नंबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किए जाने वाले सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया है। बता दें कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना का मुख्य उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों मे रहने वाले जनजातियों को सड़क,जल, स्वास्थ,दूरसंचार,बिजली और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य है। 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 हजार 843 गांवों मे रहने वाले जनजातीय आबादी के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
















