प्राणपुर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत में परियोजना निदेशक पंचायत राज विभाग के आलोक में विरसा मुण्डा के जन्मदिवस-15 नवम्बर-2024 को माननीय मुखिया जी प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा भवन खोजा टिहट के प्रागण मे जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम स्तरीय सभा का आयोजन किया गया |
इस सभा में मुखिया प्रमोद कुमार सिंह समिति फूल कुमार मंडल पंचायत सचिव विष्णु रविदास मनरेगा पियारेस रवि शंकर कुमार पंचायत कार्यपालक बिपलब कुमार और कुछ ग्रामीण भी जसीम मरांडी जानकी किसको जाजन किसको दिनेश मुर्मू अनिल मुर्मू इत्यादि लोग शामिल थे
















