Home #katihar रोशना पुलिस की बड़ी सफलता, 120 लीटर बिदेशी शराब के साथ तस्कर...

रोशना पुलिस की बड़ी सफलता, 120 लीटर बिदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

82
0

प्राणपुर प्रखंड के रोशना थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अपने अभियान में बड़ी सफलता पाई है। रोशना थाना की पेट्रोलिंग टीम अपनी नियमित गश्त पर थी, रोशना थाना SI उमाशंकर को गुप्त सूचना मिली थी कि आए दिन मालदा से कटिहार की ओर जाने वाली ट्रेन में रोजाना शराब तस्कर शराब लेकर कटिहार की ओर जाते हैं इस दरमियान आज एक शराब तस्कर लाभा स्टेशन से उतरकर मनिहारी की ओर जाने के करम में लाभा बाजार में रोशना पुलिस की हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने सावधानीपूर्वक उस व्यक्ति की तलाशी ली जिस दौरान उस व्यक्ति के पास शराब मिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, उस आरोपी का नाम प्रभात कुमार सिंह उम्र 38 वर्ष पिता रामनारायण सिंह जिसका पता नवाबगंज वार्ड नंबर 2 थाना मनिहारी जिला कटिहार के निवासी के रूप में पहचान हुई है। जिसके पास से 120 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here