Home #indian railway#katihar rail ऑन ड्यूटी रेल कर्मी की ट्रेन से कट कर मौत ,आत्महत्या या...

ऑन ड्यूटी रेल कर्मी की ट्रेन से कट कर मौत ,आत्महत्या या हादसा जांच का विषय

37
0

बिहार के कटिहार में ऑन ड्यूटी रेलवे के कर्मचारी विपिन सिंह की संदेहास्पद स्थिति में ट्रेन से कट कर मौत हो गई ,मृतक विपिन सिंह कटिहार का रहने वाला था और घटना के समय ऑन ड्यूटी था ,मृतक विपिन कुमार की मौत कटिहार जोगबनी एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन से कटने से हो गई ,ये मौत आत्महत्या है या हादसा रेल पुलिस और रेलवे के वरीय अधिकारी तफसीस कर रहे है ड्यूटी के दौरान मृतक रेल कर्मी विपिन सिंह के हाथ में वॉकी टॉकी भी था और वह एसएसई में कार्यरत था ,फिलहाल शव को पोस्टमारम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है ,घटना के तमाम बिंदुओं पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी नजर बनाए हुए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here