Home #katihar अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद युवा प्रकोष्ठ बिहार द्वारा आज आक्रोश रैली...

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद युवा प्रकोष्ठ बिहार द्वारा आज आक्रोश रैली निकाला गया

58
0

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद युवा प्रकोष्ठ बिहार द्वारा आज आक्रोश रैली निकाला गया।   यह आक्रोश रैली अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद उरांव  एवं प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सोरेन के नेतृत्व में राजेंद्र स्टेडियम से निकल गया जो  शहीद चौक पर प्रदर्शन करते हुए सांसद तारीक अनवर के विरुद्ध मुरादाबाद के नारे लगाते हुए उनका  पुतला दहन कर आक्रोश जताया ।
पुण: यह आक्रोश रैली जीआरपी चौक होते हुए मिर्चीई बाड़ी समाहनालय परिसर पहुंचा। यहां भी मुख्य द्वार पर रैली में शामिल सैकड़ो युवाओं एवं युवतियां ने प्रदर्शन करते हुए सांसद तारीक अनिवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रैली में शामिल प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने जिलाधिकारी मणेश कुमार मीणा के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा

क्या है मुख्य मांगे

रैली में शामिल ललित तिर्की जिलाध्यक्ष  सीनोद उरांव ,प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सोरेन ने बताया की वर्तमान सांसद तारीक अनवर के अनुशंसा पर बिहार के राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के लिए लिखा गया था। साथ ही सोशल मीडिया में वायरल प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने को लेकर सहमति जताई गई है।

वर्तमान में बिहार राज्य में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1% आरक्षण है । सीमित आरक्षण में राजवंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने से आरक्षण पूर्व की जनजातियों के लिए कम हो जाएगा। इस कारण आदिवासी समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया है और वो ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here