दि रेलवे मेन्स कंज्यूमर्स कापरेटिव सोसायटी लिमिटेड पु सी रेलवे कटिहार का 71 वा सहकारिता सप्ताह का समापन बुधवार को विधिवत हो गया। इस संबंध में सचिव रेलवे कॉपरेटिव प्रेमशंकर ने बताया कि इस वार्षिक महोत्सव मेला 14 नवंबर को शुरू हुआ था जो बुधवार 20 नवंबर तक रेलवे कॉपरेटिव परिसर में चला। जिसमें मुख्य आकर्षक विशेष रूप से भागलपुरी सिल्क का स्टॉल और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का स्टॉल सहित लोगों के लिए अलग अलग तरह के खानपान आदि के स्टॉल थे। आयोजित महोत्सव में मेला में मार्केट से कम मुल्य में सामान उपलब्ध था। जिसमें लोगों ने लॉटरी और सामनों की काफी खरीददारी किया ।
आयोजित सहकारिता सप्ताह के दौरान पूरे सप्ताह अलग अलग दिन सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ जिसमे प्रादेशिक कलाकार फागुनी बनर्जी सहित कई नामी गिरामी कवियों ने हिस्सा लिया और दर्शकों ने भी इसका काफी आनंद उठाया।
आयोजित मेला के दौरान समाचार प्रेषण तक लॉटरी का ड्रॉ का सिलसिला जारी था।
आयोजित सहकारिता सप्ताह के दौरान रेलवे कोऑपरेटिव के अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान, सचिव प्रेमशंकर, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राणा के अलावा सदस्य नवीन कुमार, आनंद कुमार सिंह ,सुबोध कुमार यादव, अर्जुन कुमार कामती ,नमिता कुमारी गुप्ता ,उमा कुमारी, शहनाज बेगम आदि मौजूद थे। मौके पर रेलवे कोऑपरेटिव को काफी दुल्हन की तरह सजाया गया था।
















