Home #katihar साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित

साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित

47
0

बिहार सरकार द्वारा आयोजित साक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मनिहारी के पन्नालाल सुरेंद्र नारायण बालिका +2 उच्च विद्यालय में आयोजित एक समारोह में 189 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा, बीपीआरओ सोनू गुप्ता, लेखा सहायक दुर्गेश कुमार चौधरी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रेमजीत सुमन, शिक्षक बद्री रजक और पुलिस बल उपस्थित रहे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं।

शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा
नियुक्ति पत्र के साथ ही साक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। अब उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों के समान वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।

सरकार की प्राथमिकता
बिहार सरकार का यह अभियान शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम है। पूरे राज्य में 1.40 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम का उद्देश्य
समारोह में शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की जिम्मेदारी को रेखांकित किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा में समर्पण के साथ योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here