कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केलाबाड़ी गांव में 64 वर्षीय बुजुर्ग वासुदेव मंडल के बीते दिनों हुई हत्या के मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया। हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने हत्या में अपनी संलिप्त को स्वीकार कर लिया है।
…क्या है पूरा मामला
मामले के संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर को मृतक बासुदेव मंडल की पत्नी शांति देवी के द्वारा बताया गया की संध्या 4:00 बजे से पति घर से बाहर यह कहकर निकला था कि बग्छल्ला बाजार जा रहे हैं जब उनके पति देर रात तक घर वापस नहीं आए तो काफी खोजबीन की गई ।
14 नवंबर को 9:00 बजे शांति देवी का पति का सब फलसा गांव के पास पानी में मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया था।
पुलिस द्वारा उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई के नेतृत्व में इच्छाप्यारी दल का गठन किया गया गठित छापेमारी दल को त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संयुक्त अज्ञात अपराद कमी के बारे में पता गिरफ्तार करने एवं कांड का सफल उद्वेदन करने हेतु निर्देशित किया गया था गठित छापेमारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कांड में गुर्जरों को तैनात कर अन्य स्रोतों के आधार जानकारी प्राप्त हुआ ।
अवैध संबंध सहित लूट के कारण दिया हत्या को अंजाम
एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि घटना के दिन मृतक अपने महिला मित्र पिंकी देवी के घर जोकर स्कूल टोला पर गए हुए थे जहां 19 वर्षीय विष्णु ऋषि एवं एक अन्य व्यक्ति भी आए थे जहां पर तीनों एक साथ खाना पीना खाए और जिस दौरान विष्णु ऋषि एवं अन्य व्यक्ति वासुदेव मंडल के पास रुपया देख लिए और दोनों को लालच हो गया फिर उसके बाद खाना खाने के बाद तीनों एक साथ पिंकी देवी के घर पास के गांव बंगाली टोला में नाच देखने पहुंचे थे।
नाचगान देखने के बाद तीनों एक साथ साइकिल लेकर पैदल बातचीत करते हुए अपने-अपने घर की तरफ जाने के लिए आगे बढ़ा। जाने के क्रम में सुनसान जगह देखकर पैसा के लालच में विष्णु ऋषि एवं एक अन्य व्यक्ति ने वासुदेव मंडल को पानी से भरा गड्ढा में कडा से मारपीट करते हुए पानी में दबाकर हत्या कर दिया और शव पानी में भरे गड्ढे में ही छुपा दिया ।
















