प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक श्याम किशोरी जी के कटिहार आगमन ने पूरे जिले को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया है। सीताराम सिमरिया कॉलेज के समीप आयोजित इस भव्य भागवत कथा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्याम किशोरी जी ने अपने प्रवचनों से जिले को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है।
श्याम किशोरी जी राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक छोटे से गांव की निवासी हैं। वृंदावन में स्थित अपने आश्रम में वे नियमित रूप से भागवत कथा का आयोजन करती हैं और हरियाणा के हिसार में एक गौ सेवा केंद्र भी चलाती हैं। इस केंद्र में हजारों गायों की सेवा की जाती है। इसके साथ ही, वे कन्या विवाह जैसे सामाजिक कार्यों में भी अपना अहम योगदान देती हैं।
निशुल्क भागवत कथा, समाज को समर्पित सेवा
17 सदस्यीय टीम के साथ, श्याम किशोरी जी देशभर में निशुल्क भागवत कथाएं आयोजित करती हैं। सनातन धर्म के प्रचार और समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई है। हाल ही में वे कटिहार के लक्ष्मीपुर कावड़ में भी भागवत कथा का आयोजन कर चुकी हैं।
फुटानी चौक और राजहाता में भक्ति का माहौल
भागवत कथा के क्रम में श्याम किशोरी जी ने फुटानी चौक स्थित मनोज कुमार सिंह उर्फ मुन्ना के निवास स्थान पर एक लघु कार्यक्रम किया। इसके बाद राजहाता निवासी संजय सिंह के निवास स्थान पर आयोजित कथा से पूरे क्षेत्र को भक्ति रस में डुबो दिया। आसपास के निवासियों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त कर खुद को धन्य महसूस किया।
चार दिनों में कटिहार को बनाया भक्ति का केंद्र
पिछले चार दिनों से चल रहे इस भागवत कथा आयोजन ने कटिहार को भक्ति और आध्यात्मिकता का केंद्र बना दिया है। श्रद्धालु उत्साह के साथ कथा का आनंद ले रहे हैं और इसे समाज सेवा एवं धर्म के प्रचार का अनुपम उदाहरण मान रहे हैं।
भागवत कथा का यह भव्य आयोजन सनातन धर्म की शक्ति और समाज सेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण है।