Home #indian railway#katihar rail राकेश कुमार के नेतृत्व में आर पी एफ द्वारा रेल के टिकट...

राकेश कुमार के नेतृत्व में आर पी एफ द्वारा रेल के टिकट का अवैध धंधा करने वाले दलाल को किया गिरफ्तार

46
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में आर पी एफ द्वारा रेल के टिकट का अवैध धंधा करने वाले दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। जिसके पास से पास्ट की कुल 333155 रुपए की 93 टिकट और फ्यूचर की 4 टिकट 11617 रुपए आर पी एफ ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के अवैध ई टिकट बनाने के आरोप में आरपीएफ पिछले कई दिनों से इसपर नजर रखी हुई थी। वही इसके पास से न सिर्फ 3 लाख से अधिक का कुल रेलवे टिकट बरामद हुआ हैं बल्कि इसके 60 फेक आई डी, 4 इलीगल सॉफ्टवेयर आदि का भी आरपीएफ ने इसके मोबाइल फोन से पता लगा लिया है और आगे अभी छानबीन जारी है।
वही गिरफ्तार 28 वर्षीय युवक मो अलाउद्दीन, मनसाही, कटिहार जिला का निवासी है। जिसके आरपीएफ द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार कर आरपीएफ ईस्ट पोस्ट में 143 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति का लैबटॉप, मोबाइल फोन आदि को बरामद करते हुए टिकट सहित जब्त किया गया है। जिसे बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वही आरपीएफ ईस्ट पोस्टकमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में महिला और विकलांग बोगी में चढ़े 70 लोगों को भी रेलवे एक्ट 155 और 162 के तहत पकड़ा गया है। जिन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट विकास कुमार सिंह द्वारा आर्थिक दंड की सजा दी गई। जबकि एक व्यक्ति को रेल परिसर से न्यूसेंस करने के आरोप में 145 बी रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here