कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार के मुख्य चौक पर एसडीपीओ सदर 2 धर्मेंद्र कुमार और थाना प्रभारी मुकेश कुमार मंडल के नेतृत्व में संध्या गश्ति के दौरान सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान में दो और चार चक्का वाहनों के कागजातों की गहन जांच की गई, जिसमें कई वाहनों के आवश्यक दस्तावेजों की कमी पाई गई। इसके चलते संबंधित चालकों के खिलाफ चालान काटे गए।
इस जांच अभियान के दौरान कोढ़ा थाना के सब-इंस्पेक्टर मन्नू ओझा, समरजीत कुमार, विवेक भारती, प्रिया रंजन पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया।
क्षेत्र में इस तरह की जांच नियमित रूप से की जाएगी ताकि यातायात नियमों का सख्ती से पालन हो और सड़क पर सुरक्षित माहौल बनाया जा सके।
















