हसनगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित किसान भवन मे किसानों के बीच उन्नत किस्म के दलहन,तेलहन व गेहूं के बीजों का वितरण किया गया। इस मौके पर मौजूद कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह ने बताया कि खेती किसानी को लेकर सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। हालांकि बीज वितरण में थोड़ी देर हो गई है,लेकिन किसानों के बीच मुख्य रूप से मसूर व सरसों के बीजों का वितरण किया जा रहा है। प्रति किसान दस किलो बीज देना है। 99 रुपया में चार किलो सरसो और 428 रुपया मे 16 किलो मसूर का बीज प्रत्येक किसान को दिया जा रहा है। वहीं 50 क्विंटल गेहूं का बीज आने वाला है,जिसे एक सप्ताह के अंदर किसानों के बीच वितरण किया जाना है। वहीं शनिवार को करीब 40 किसानों के बीच दलहन व तेलहन के बीजों का वितरण किया गया है। इस मौके पर कृषिकर्मी मनोरंजन कुमार,किसान सलाहकार सहित अन्य किसान मौजूद थें।
















