हसनगंज थाना क्षेत्र मे बाइक और ऑटो के सीधी टक्कर मे तीन लोग जख्मी हो गया है,जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हसनगंज पुलिस मौके पर पहुंच दुर्घटना ग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनगंज थाना क्षेत्र मे हसनगंज से कटिहार जाने वाली मुख्य सड़क पर केलाबाड़ी कोड़गामा के समीप देर रात्रि को विपरीत दिशा से आ रही ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर हो गई जिसमे बाइक पर सवार दो लोग और ऑटो के एक लोग जख्मी हो गए। वहीं अन्य महिला सवारी को थोड़ी बहुत चोट लगी है। दुर्घटना की खबर लगते ही स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों के कथनानुसार बाइक वाले डनखोरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वहीं ऑटो पर बैठा सवारी भोगा भटगामा रहने वाला बताया जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि ऑटो सहित बाइक सवार कुल तीन लोग घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
















