Home #pm#modi मैं NCC का कैंडिडेट था, पूरे महीने ‘मन की बात’ का रहता...

मैं NCC का कैंडिडेट था, पूरे महीने ‘मन की बात’ का रहता है इंतजार – पीएम मोदी

50
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 24 नवंबर को देशवासियों को ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आज 116 वां एपिसोड हैं। पीएम मोदी ने मन की बात की जरिए कहा कि इस कार्यक्रम का पूरे महीने मुझे इंतजार रहता है। मेरी कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक संदेश पढ़े, आपके सुझावों को अमल में लाएं। उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन बेहद खास है। आज NCC दिवस है। मैं खुद एनसीसी का कैंडिडेट रह चुका हूं। पीएम मोदी ने पिछली बार भी और इस बार भी डिजिटल अरेस्ट पर खास तौर से चर्चा की और लोगों को जागरूक किया। पीएम मोदी ने मन की बात के जरिए आगे कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। जब भी कहीं आपदा होती है तो वहां मदद के लिए एनसीसी के कैडेट्स जरूर मौजूद होते हैं। आज एनसीसी को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। अब एनसीसी में गर्ल्स कैडेट्स की संख्या 40 फीसदी अधिक हो गई है।
12 जनवरी को युवाओं का महाकुंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here