मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों के 19 मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति (पैक्स) के विभिन्न पदों के लिए चुनाव का आयोजन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हुआ। चुनाव प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चली।7592 (61.71)मतदाताओं ने मताधिकार का किया प्रयोग,
चुनाव की निगरानी के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)सह निर्वाची पदाधिकारी सनत कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सोनू कुमार गुप्ता मौजूद रहे। साथ ही, पर्यवेक्षक मुकेश कुमार विश्वास और सेक्टर पदाधिकारी प्रकाश कुमार (मनोहरपुर), तौकीर आलम (बाघमारा और बघार), और दीनबंधु कुमार (कुमारीपुर और फतेहनगर) ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाई।
मतदान के दौरान मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद और स्थानीय पुलिस बल सतर्कता बनाए रखे, जिससे पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल रहा।
उत्तरी कांटाकोश पंचायत में सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ, जहां शिवजी यादव को अध्यक्ष चुना गया। जबकि अन्य पंचायतों में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव प्रक्रिया की सफलता में प्रशासन, मतदान कर्मियों और पुलिस बल की भूमिका सराहनीय रही। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न यह चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती को दर्शाता है।
मतों की गिनती बुधवार 27 नवंबर को होगी।
















