Home #Katihar rail mandal कटिहार रेलवे क्षेत्र में गंदगी फैलाने पे लग जाएगा जुर्माना

कटिहार रेलवे क्षेत्र में गंदगी फैलाने पे लग जाएगा जुर्माना

70
0

आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में कटिहार स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालो के खिलाफ मंगलवार को विशेष ड्राइव चलाया गया। जिस दौरान तीन अलग अलग टीम बनाई गई। जिनके द्वारा महज कुछ घंटों में ही कटिहार स्टेशन, रेलवे प्लेटफार्म और रेल सर्कुलेटिंग परिसर से 140 लोगो को अलग अलग तरीके से गंदगी फैलाने के आरोप में रेलवे एक्ट के तहत न सिर्फ कुल 50,200 रुपया जुर्माना वसूला गया बल्कि सभी को आगे के लिए सख्त हिदायत भी दी गई है।
वही आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में उनकी स्पेशल टीम ने एकसाथ मिलकर एक दिन में मात्र गंदगी के मामले में 50 हजार से अधिक जुर्माना के रूप में रेल राजस्व वसूल कर न सिर्फ एन एफ रेल में बल्कि पूरे भारतीय रेल में ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करने में सफलता हासिल किया है।
गोरतलब है की रेलवे में ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत लगातार जागरूकता व स्वच्छता अभियान चलने के बावजूद भी लोग गंदगी फैलाने से बाज नहीं आते है।
आर पी एफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ ने शून्य कचरे का लक्ष्य तय किया है। जिसके तहत वे लोगो से अपील करते है कि वे अपने घर की तरह स्टेशन, प्लेटफार्म और रेल परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करे और स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
इस विशेष अभियान में आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर अवेदानंद सिंह, अनुज कुमार, मुक्तिशील, एएसआई लगनदेव कुमार के साथ कांस्टेबल प्रमोद कुमार, रजीत कुमार, कुलदीप कुमार , मौर्य कुमार , सतीश कुमार आदि सुरक्षा के जवान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here