Home #katihar अमदाबाद पैक्स चुनाव मतगणना सम्पन्न, विजेताओं को प्रमाणपत्र सौंपे गए

अमदाबाद पैक्स चुनाव मतगणना सम्पन्न, विजेताओं को प्रमाणपत्र सौंपे गए

63
0

बुधवार को ट्रायसम भवन में पैक्स चुनाव की मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मतगणना के बाद विजेताओं की घोषणा की गई। इस अवसर पर। प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम, की मौजूदगी में विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए ।उत्तरी करीमुल्लापुर पैक्स चुनाव में युधिष्ठिर मंडल ने 731 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक मंडल को 483 मतों से हराया। परदियारा ग्राम पंचायत में मोहम्मद अलीमुद्दीन ने 279 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवराज देवी को 84 मतों से हराया। किशनपुर पंचायत में
उदय कुमार सिंह ने 501 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील मंडल को 433 मतों से हराया। पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के मो भोला खान ने 516 मत लाकर अपने प्रतिद्वंदी शेख मुख्तार को 149 मतों से हराया । बैरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद में मोहम्मद रफीक ने 461 मत लाकर अपने प्रतिद्वंदी
शेख सब्बीर को 237 मतों से हराया। मतगणना के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मजबूत व्यवस्था की गई। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here