कटिहार आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ द्वारा सीपीडीएस टीम के साथ संयुक्त सघन चेकिंग के दौरान कटिहार स्टेशन के अलग अलग प्लेटफार्म से यात्री के चोरी के मोबाइल फोन के साथ 3 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया ।वही आरपीएफ द्वारा पकड़े गए तीनों टीओपीबी के पास से महिला के चोरी किए गए अलग अलग कंपनी के मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। रेल पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध रेल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस अभियान में आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार, सैयद अली के साथ कांस्टेबल प्रमोद कुमार, रजीत कुमार, कुलदीप कुमार ,मौर्य कुमार ,सतीश कुमार, वीर प्रताप, मनोज कुमार आदि सुरक्षा के जवान शामिल थे। वही आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ द्वारा कटिहार स्टेशन पर आहट अभियान के तहत रेस्क्यू करते हुए पूर्णिया जिला के पांच नाबालिक बच्चें को बरामद करते हुए कटिहार चाइल्ड लाइन के सुपर्द किया गया है।