Home #katihar सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, ट्रक चालक पकड़ाया

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, ट्रक चालक पकड़ाया

150
0

कटिहार जिला के मनिहारी अनुमंडल में गुरुवार देर शाम को मनिहारी के नवाबगंज इलाके में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें साइकिल सवार 49 वर्षीय दिलीप कुमार मंडल की मौत हो गई। घटना हंसवर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक और नवाबगंज की तरफ से साइकिल पर आ रहे दिलीप कुमार मंडल के बीच हुई। ट्रक ने देगाछी केवाला में दिलीप मंडल  को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ट्रक को रोक लिया और चालक दल के एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
मृतक दिलीप कुमार मंडल, पिता रामरूप मंडल, केवाला पंचायत के वार्ड संख्या 2 के निवासी थे। वे अपने पीछे पत्नी ,चार बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
घटनास्थल पर मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद,अपर थानाध्यक्ष राजकुमार ,एसआई गौतम कुमार,सद्दाम हुसैन मौजूद रहे और शोक संतप्त परिवार और उग्र परिवार को समझाया बुझाया,खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा नहीं जा सका ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here