Home #katihar बरारी पुलिस ने 81 लिटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर...

बरारी पुलिस ने 81 लिटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को किया गिरफतार

122
0

एक बार फिर बरारी पुलिस को मिली सफलता।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारि कर 81.750 लिटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी,कि नाव के सहारे गंगा घाट पर शराब तस्कर के द्वारा शराब तस्करी की जा रहा है। जब बरारी पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पहुँची,तो घाट के किनारे शराब का खेफ बरामद किया।वहीं पुछताछ के क्रम में राजेश महतो पिता मोहन महतो, सुबोध मंडल स्व0 भुनेश्वर मंडल दोनों साकिन उचला थाना बरारी का निवासी बताया।वहीं 81.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।वहीं छापेमारी के क्रम में अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, एसआई छोटू कुमार,विजय कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here