कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर देवीपुर चौक के समीप शुक्रवार की रात्रि कार और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भीषण टक्कर में हो गई जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी के कार के परखच्चे उड़ गए वहीं ट्रैक्टर का इंजन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस भीषण टक्कर की जोरदार आवाज से देवीपुर चौक पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े भागे पहुंचे वहीं इसकी सूचना कुर्सेला पुलिस को दी सूचना मिलते ही कुर्सेला पुलिस मौके पर पहुंची। तथा घायल को कार से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल राजेश सिंह आदमपुर भागलपुर जिला निवासी किशनगंज से अपने घर आदमपुर भागलपुर जा रहा था। कि देवीपुर चौक के समीप ट्रैक्टर और कार के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई तथा कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद कुर्सेला पुलिस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉ उज्जवल कुमार सिंह ने घायल का प्राथमिक उपचार किया वहीं गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं कुर्सेला पुलिस द्वारा दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जप्त किया गया।
















