रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एन.एफ. सर्किल ने शुक्रवार को अररिया- गलगलिया नई रेलवे लाइन परियोजना के अररिया कोर्ट-रहमतपुर सेक्शन (3.95 किमी) और अररिया- रहमतपुर सेक्शन से वाई-कनेक्शन (4.292 किमी) को चालू करने की मंजूरी प्रदान की। इस संबंध में मालीगांव के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि अररिया-गलगलिया नई लाइन परियोजना की कुल लंबाई 110.75 किमी है।
अररिया-गलगलिया नई लाइन परियोजना के अररिया कोर्ट-रहमतपुर- अररिया स्टेशनों के बीच बनाई गई नई सेक्शन का वैधानिक निरीक्षण पूरा करने के बाद 28 नवंबर, 2024 को एन.एफ. सर्किल के सीआरएस श्री सुमित सिंघल ने ट्रेन सेवाओं के परिचालन के लिए अपनी मंजूरी दी। पूरी परियोजना बिहार में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कटिहार मंडल के अधीन है। वही नवनिर्मित ब्रॉड-गेज लाइन को इस प्राथमिक उद्देश्य से चालू किया गया है कि मौजूदा रेलवे नेटवर्क को और अधिक मजबूती तथा उस हिस्से में संपूर्ण रेलवे परिचालन की दक्षता में सुधार लाई जाए। बिछाई गई यह नई रेलवे लाइन उक्त मार्ग से पूर्वोत्तर क्षेत्र की ओर और अधिक माल एवं यात्री परिवहन ले जाने में सहायक होगी। अररिया-गलगलिया नई लाइन परियोजना 110.75 कि.मी. की है, जिसमें अररिया कोर्ट, रहमतपुर एवं अररिया स्टेशन के बीच निर्मित 8.242 कि.मी. रेल लाईन को ट्रेन परिचालन के लिए आज चालू कर दिया गया। इससे पहले जून, 2024 में इस नई रेलवे लाईन परियोजना के अधीन पावाखाली स्टेशन से ठाकुरगंज स्टेशन वाया काडोगांव हॉल्ट, भोगडाबर हॉल्ट, 23.242 कि.मी. रेल लाईन शुरू हुई थी। इस परियोजना से सेक्शन में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी और इस प्रकार सेक्शन में रेल सेवाओं की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित होगी। इस परियोजना ने आस-पास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार सृजित किए हैं। इससे उक्त क्षेत्र में अधिक संख्या में ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने में भी मदद मिलेगी, जिससे इस अंचल के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। ईंधन की बचत और परिवहन की लागत में कमी के साथ-साथ यात्रा के समय में कमी आने से आस-पास के क्षेत्रों की आर्थिक परिदृश्य में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। माल परिवहन भी सस्ता हो जाएगा। सीपीआरओ ने बताया कि इस सेक्शन में तीन स्टेशन भवन अररिया, अररिया कोर्ट और रहमतपुर है। यात्रियों के उपयोग के लिए प्रति स्टेशन में 3 पुरुष एवं 2 महिला शौचालय है। इस सेक्शन में 04 बड़े पुल और 06 छोटे पुल है। इसके अतिरिक्त, स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा भी प्रदान की गई है। ट्रेनों में यात्रियों के चढ़ने और उतरने में आसानी के लिए ऊंचे प्लेटफार्मों का निर्माण किया गया है।
Home #Katihar rail mandal अररिया गलगलिया रेल लाईन परियोजना के अधीन अररिया- रहमतपुर-अररिया कोर्ट सेक्शन चालू