ई सी रेलमंड अंतर्गत बरौनी कटिहार रेलखंड में शुक्रवार को एक रेल हादसा में घटना स्थल पर ही ट्रॉली मैंन की मौत हो गई। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन जो कटिहार होकर गुवाहाटी जाती है से कारागोला सेमापुर के बीच लगभग दिन के 12:50 बजे महारानी गांव के पास एक ट्राली के साथ अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन की डायरेक्ट एक ही पटरी पर होने के कारण टक्कर हो गई। जिसमें ट्रॉली मैंन की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य ट्रॉली पर सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए । जिन्हें रेल प्रशासन द्वारा तत्काल काढ़ागोला प्राथमिक चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज करते हेतु कटिहार रेफर कर दिया गया।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार रेल प्रशासन के घटना संज्ञान में आते ही तत्काल कटिहार से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रेल अधिकारी दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और ब्लॉक रेलवे ट्रैक को तत्काल खाली कराया गया और पुनः सुरक्षित रेल परिचालन बहाल किया गया।
यह घटना सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत हुई है जिस कारण डीआरएम सोनपुर द्वारा इस घटना के लिए जांच हेतु कमिटी गठित का आदेश दे दिए गए हैं।
गोरतलब है की उक्त रेलखंड के पीडब्ल्यूआई द्वारा उक्त रेलखंड अंतर्गत चल रहे कार्यों के इंस्पेक्शन ट्रॉली द्वारा किया जा रहा था। जिस क्रम में रेल प्रशासन द्वारा लाइन ब्लॉक लिया गया था बावजूद उसके एक ही समय में एक पटरी पर ट्रेन और ट्रॉली एक साथ आने के कारण रेल प्रशासन के सुरक्षा तंत्र पर एक सवाल उठता है। जिसका जांच उपरांत ही सही कारण का पता चल पाएगा। समाचार प्रेषण तक सोनपुर डिवीजन के किसी भी रेल अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया था।
वही इस घटना से रेल यात्रियों में काफी दहशत फैल गई है। एक बार फिर से बहुत बड़ा दुर्घटना होते-होते बच गया। इस घटना के दौरान इसमें ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई हताहत या क्षति नहीं हुई है।
















